Home बड़ी खबरेnews सावधान! सख्त Action में पंजाब पुलिस, गलती से भी न करना ये काम

सावधान! सख्त Action में पंजाब पुलिस, गलती से भी न करना ये काम

Beware! Punjab Police in strict action, don't do this even by mistake.

बसंत पंचमी से पहले पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जनता की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खन्ना पुलिस ने बसंत पंचमी से काफी पहले चाइना डोर के खिलाफ एक खास और सख्त अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत खन्ना पुलिस को पहली बड़ी सफलता मिली है, जिससे गैर-कानूनी तरीके से चाइना डोर बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई SSP डॉ. ज्योति यादव बैंस (IPS) के साफ और सख्त निर्देशों पर की गई।

 

इस बारे में जानकारी देते हुए DSP विनोद कुमार ने बताया कि SSP के निर्देशों के मुताबिक, जिले भर में चाइना डोर की बिक्री और इस्तेमाल पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह का कोई हादसा न हो। DSP विनोद कुमार ने बताया कि इसी अभियान के तहत सदर थाना खन्ना की एक टीम ने खास सूचना के आधार पर माजरी संदीप कॉलोनी इलाके में छापेमारी की। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान राजेश कुमार निवासी संदीप कॉलोनी माजरी के रूप में हुई। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी काफी समय से गैर-कानूनी तरीके से चाइना डोर बेचने के धंधे में शामिल था और बसंत पंचमी से पहले बड़ी मात्रा में डोर बेचने की तैयारी कर रहा था।

 

सदर थाने के SHO सतनाम सिंह ने बताया कि ASI अमरजीत सिंह को एक भरोसेमंद मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेश कुमार माजरी संदीप कॉलोनी के खाली प्लॉट में प्लास्टिक की थैलियों में बड़ी मात्रा में चाइना डोर छिपाकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। छापे के दौरान आरोपी रंगे हाथों पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से चाइना डोर के 40 बंडल बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत डोर को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

DSP विनोद कुमार ने बताया कि चाइना डोर बेहद खतरनाक हैं, जिनकी वजह से हर साल कई बेगुनाह लोग घायल होते हैं और कई बार तो उनकी जान भी चली जाती है। खासकर दोपहिया वाहन चालक, पैदल चलने वाले और बच्चे आसानी से इसके शिकार बन जाते हैं। इसी वजह से पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन ने चाइना डोर पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि चाइना डोर बेचने या इस्तेमाल करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। खन्ना पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आखिर में DSP विनोद कुमार ने आम जनता से अपील की कि वे चाइना डोर से पूरी तरह दूर रहें और अगर उन्हें कहीं भी इसकी बिक्री या स्टोरेज की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को बताएं। खन्ना पुलिस जिले को सुरक्षित और दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

You may also like