Home बड़ी खबरेnews पतंग लूटने आया था 10 साल का मासूम, अकेला देख 60 साल के बुजुर्ग ने की दरिंदगी की कोशिश

पतंग लूटने आया था 10 साल का मासूम, अकेला देख 60 साल के बुजुर्ग ने की दरिंदगी की कोशिश

A 10-year-old boy came to steal a kite; seeing him alone, a 60-year-old man attempted to rape him.

पड़ोसी के घर पतंग लूटने गए 10 साल के बच्चे के साथ 60 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। यह घटना थाना डी डिवीजन इलाके की है। बच्चा पतंग लूटने के लिए पड़ोसी के घर गया था।

उस समय आरोपी तिलक राज घर पर अकेला था और उसने बच्चे को पड़कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्चा किसी तरह भाग निकला और सारी बात अपने माता-पिता को बताई। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने आरोपी तिलक राज को गिरफ्तार कर लिया है। इस हरकत के बाद बच्चा और उसके माता-पिता गहरे सदमे में हैं।

बच्चे के पिता ने बताया कि आरोपी पहले भी उनके बच्चे को कई बार डराता धमकाता था। आरोपी का बेटा फौज में है, जबकि उसकी बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहती है। आरोपी घर में अकेला ही रहता है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

You may also like