Home बड़ी खबरेnews पंजाब में सनसनीखेज वारदात, बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की बेरहमी से ह/त्या

पंजाब में सनसनीखेज वारदात, बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की बेरहमी से ह/त्या

Sensational incident in Punjab: Father brutally murdered for protesting against molestation of his daughter

बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात फाजिल्का से सामने आई है, जहां पड़ोस में रहने वाले परिवार ने व्यक्ति को घर के बाहर घेर कर तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस दौरान आरोपियों ने व्यक्ति की गर्दन और सिर पर वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

मृतक की पहचान बलकार सिंह निवासी अबोहर के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी चरनजीत कौर ने बताया कि गांव भंगाला का युवक मनजिंदर सिंह उर्फ मनी उनकी बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा था। उसने आगे बताया कि उसका पति बलकार सिंह गत दिन गांव में ही किसी रिश्तेदार की शादी में गए थे जहां पर वह लड़का उनकी बेटी के छेड़ने लगा। यही नहीं उसकी बेटी को धमकियां भी देने लगा। इसके बाद उनका पति वहां परेशान होकर बेटी को साथ लेकर शादी छोड़कर घर वापस आए गए।

 

चरनजीत ने बताया कि उसका पति इस बात की शिकायत करने उसके घर जा रहा था। जैसे वह घर से बाहर निकले तो मनजिंदर सिंह उर्फ मनी, उसका भाई तरसेम सिंह, पिता चंद सिंह और मां हरप्रीत कौर ने उसके पति पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। महिला ने बताया कि, आरोपियों ने इस दौरान तेजधार हथियारों से वार किए जिससे उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना सदर की पुलिस पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक 3 बच्चों का पिता था। परिवार ने आरोपियों गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

You may also like