Home बड़ी खबरेnews पंजाब में रूह कंपा देने वाला हादसा, 2 महिलाओं को कुचल गया टिप्पर, तड़प-तड़प कर मौ+त

पंजाब में रूह कंपा देने वाला हादसा, 2 महिलाओं को कुचल गया टिप्पर, तड़प-तड़प कर मौ+त

150 children are sick! Chocolate eaters, beware! This news will shock you.

अड्डा अम्मोनंगल के नहर पुल के पास एक टिपर ने मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मोटरसाइकिल के पीछे बैठी दो महिलाओं को टिपर ने बुरी तरह कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर टिपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसकी तलाश कर रही है।

 

जानकारी के अनुसार, लखविंदर कौर पत्नी मनजीत सिंह निवासी कोटला बज्जा सिंह, अपने ही गांव की एक अन्य महिला करमजीत कौर पत्नी अमरजीत सिंह के साथ, मनजीत सिंह की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर मेहनत-मजदूरी के लिए महिता चौक की तरफ जा रही थीं। जब वे अम्मोनंगल के नहर पुल के पास पहुंचीं, तो पीछे से बटाला की ओर से आए एक तेज रफ़्तार टिपर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में लखविंदर कौर और करमजीत कौर टिपर के टायरों के नीचे आने से बुरी तरह कुचल गईं, जबकि मनजीत सिंह एक तरफ गिर पड़े और उन्हें मामूली चोटें आईं।

 

हादसे की जानकारी थाना रंगड़ नंगल की पुलिस को दे दी गई। हादसा होने के दो घंटे बाद भी थाना रंगड़ नंगल के SHO मौके पर नहीं पहुँचे। इस कारण गांव के सरपंच सुखविंदर सिंह चीमा और ग्रामीणों ने नारेबाज़ी कर रोष जताया। उन्होंने कहा कि SHO का फ़र्ज़ बनता है कि उनके क्षेत्र में हादसा होने पर तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद SHO न आने पर लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।इसके बाद ग्रामीणों ने बटाला–जालंधर रोड को जाम कर दिया। सरपंच ने स्पष्ट कहा कि जब तक टिपर और उसके चालक को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शवों को सड़क से नहीं हटाया जाएगा। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

You may also like