Home बड़ी खबरेnews लुधियाना में आग का तांडव, धू-धू कर जली Factory, लोगों में भगदड़

लुधियाना में आग का तांडव, धू-धू कर जली Factory, लोगों में भगदड़

A shocking accident in Punjab, two women were crushed by a tipper truck, who died in agony.

थाना सलेम टाबरी के अधीन बहादुर के रोड स्थित खल (पशु चारा) बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस को आग की सूचना मिली, जिसके बाद थाना सलेम टाबरी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी तुरंत अलर्ट किया गया।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हर्षवीर संधू ने बताया कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है।

 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगते ही इलाके में भारी धुआं फैल गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है। पुलिस और दमकल विभाग स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।

You may also like