Home बड़ी खबरेnews ट्रक से टकराई बाइक, ग्यारहवीं के विद्यार्थी की मौत; एक गंभीर जख्मी

ट्रक से टकराई बाइक, ग्यारहवीं के विद्यार्थी की मौत; एक गंभीर जख्मी

Jeweller demanded Rs 1 crore extortion money from Amrit Dalam Group; death threat issued via WhatsApp call

कीरतपुर साहिब में मनाली मुख्य मार्ग पर गांव कल्याणपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक किशोर की माैत हो गई। किशोर 11वीं कक्षा का विद्यार्थी था और परिवार में इकलाैता था। पुलिस कर्मी कुलदीप सिंह ने बताया कि ट्रक और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर से स्कूल ऑफ एमिनेंस श्री कीरतपुर साहिब में पढ़ने वाले छात्र गुरसिमरन सिंह 16 वर्ष (निवासी मियांपुर अखाड़ा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी छात्र अभी निवासी ताजपुर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा उस समय हुआ जब दोनों किशोर अपने तीसरे साथी हर्ष को उसके गांव छोड़ने जा रहे थे। जब वे गांव कल्याणपुर के पास पहुंचे, तो एक ट्रक अचानक सड़क पर चढ़ आया। बाइक ट्रक को देखकर संभल नहीं पाई और सीधे ट्रक की ड्राइवर साइड की खिड़की से जा टकराई।

राहगीरों के मुताबिक ट्रक चालक ने बिना सड़क देखे अचानक ट्रक मोड़ दिया, जिससे सामने से आ रहे छात्र घबरा गए और भीषण हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुरसिमरन सिंह का सिर ट्रक की खिड़की से टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को भाई जैता जी अस्पताल, श्री आनंदपुर साहिब ले जाया गया। जहां से उसे रूपनगर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और ट्रक चालक व घायल छात्र के बयान लिए गए हैं।

You may also like