Home बड़ी खबरेnews Dharmendra ने करोड़ों की Property आखिर किसे सौंपी? पर्दा अब उठा

Dharmendra ने करोड़ों की Property आखिर किसे सौंपी? पर्दा अब उठा

To whom did Dharmendra entrust his property worth crores? The curtain has now been lifted.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी निजी जिंदगी और जायदाद को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। लुधियाना के डांगो गांव में स्थित उनका पैतृक घर और जमीन आज करोड़ों की कीमत की मानी जाती है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र ने अपने भतीजों को लगभग 2.50 एकड़ पैतृक जमीन सौंप दी थी। परिवार के सदस्य बूटा सिंह ने बताया कि अभिनेता ने बिना किसी लालच के यह जमीन उन्हें कानूनी रूप से ट्रांसफर कर दी। अनुमान के मुताबिक, इस जमीन की कुल कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बैठती है। धर्मेंद्र का परिवार आज भी उस घर और जमीन की देखभाल कर रहा है और उनके भतीजे लुधियाना की एक टेक्सटाइल मिल में काम करते हैं।

 

बता दें कि 24 नवंबर को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया था। फैंस को उन्हें आखिरी विदाई देने का मौका भी नहीं मिला, क्योंकि जल्दबाजी में परिवार द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि “धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि लोग उन्हें बीमार या कमजोर हालत में देखें। वह हमेशा अपने प्रशंसकों के सामने मजबूत और मुस्कुराते हुए ही दिखाई देना चाहते थे।”

You may also like