Home बड़ी खबरेnews Jalandhar में 13 साल की लड़की की ह/त्या पर लोगों का फूटा गुस्सा, 28 नवंबर को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Jalandhar में 13 साल की लड़की की ह/त्या पर लोगों का फूटा गुस्सा, 28 नवंबर को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Public anger erupts over the murder of a 13-year-old girl in Jalandhar, major announcement made for November 28

शहर में नाबालिग की हत्या के मामले में अब लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं। हत्यारोपी को फांसी दी मांग उठ रही है। अलग-अलग संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। इसी बीच टाइगर फोर्स ने के प्रधान जस्सी तल्लण ने सभी धार्मिक-सामाजिक संगठनों के एकत्र कर पुलिस कमिश्नर जालंधर के खिलाफ 28 नवंबर को प्रदर्शन का ऐलान किया है।

 

वहीं सोशल मीडिया पर जालंधर पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। विदेश में रह रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नैंसी ग्रेवाल सहित कई लोगों ने आरोपित को फांसी की सजा देने और पुलिस पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। जालंधर के बस्ती इलाके में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। जालंधर की लड़कियों ने भी सड़क पर उतरकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि यदि शहर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर कहां होंगी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को जागने और जल्द से जल्द केस में इंसाफ दिलाने की मांग की है। इसी बीच कई राजनीतिक नेताओं ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।

 

पूर्व सांसद सुशील रिंकू, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, खुल्लर, आरती राजपूत, जयइंदर कौर, पूर्व सीएम चन्नी, पीड़ित परिवार सहित अन्ल लोगों ने आरोपी को सजा और पुलिस वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं अमृतपाल मैहरों ने एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि वे स्वयं मौके पर नहीं आ सकते, वरना इस मामले का “सोधा लगाने” में सबसे आगे होते। उन्होंने परिवार से अपील की कि वे इंसाफ के लिए गुरु की फौज-निहंग सिंह जत्थेबंदियों की शरण लें। कानून भले ही आरोपी को सज़ा दे या न दे, लेकिन निहंग सिंह उसे सज़ा जरूर देंगे। आरोपी की हरकत ने पूरे सिख समुदाय का सिर शर्म से झुका दिया है और उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा।

 

वहीं आपको बता दें कि, पारुल की अंतिम अरदास 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परिवार की ओर से बेटी पारुल की आतिमक शांति के लिए पाठ के भोग मिट्ठू बस्ती में 12:30 बजे से 1:30 बजे तक डाले जाएंगे।

You may also like