Home बड़ी खबरेnews पंजाब में बिजली बिलों को लेकर आई नई Report, बड़े Action की तैयारी

पंजाब में बिजली बिलों को लेकर आई नई Report, बड़े Action की तैयारी

New report on electricity bills in Punjab, major action being taken

लुधियाना जिले से संबंधित विभिन्न सरकारी विभाग पावरकॉम के बड़े डिफॉल्टरों की सूची में शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी विभागों के कार्यालयो के सिर पर पावर कॉम विभाग की कुल 30246.34 लाख रुपए. की देनदारी बकाया खड़ी है।

 

ऐसे में सवाल उठने लाजिमी है कि पावर कॉम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सही समय पर बिजली के बिल जमा नहीं करवाने वाले आम जनता के खिलाफ तो लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की जा रही है। जिसमें बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 10-20 हजार रुपए की वसूली के लिए लोगों के बिजली कनैक्शन काटने सहित मीटर तक भी उतार कर कब्जे में लिए जा रहे हैं और तो और अधिकारी आम जनता की कोई अपील दलील तक सुनने को राजी नहीं है। वहीं दूसरी ओर जिले से संबंधित विभिन्न सरकारी विभागों पर पावरकॉम विभाग पूरी मेहरबानी दिखा रहा है और करोड़ों रुपए के बिल बकाया खड़े होने के बावजूद पावरकॉम के अधिकारी एवं कर्मचारी उक्त विभागीय कार्यालयों में लगे बिजली के कनैक्शन और मीटर काटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं जो कि कहीं ना कहीं अधिकारियों की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है।

 

हालांकि इस गंभीर मुद्दे को लेकर पावरकॉम के अधिकारियों द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि विभिन्न सरकारी विभागों में आम जनता से जुड़ी जरूरी और एमरजैंसी सेवाएं चलने के कारण उक्त कार्यालयों के बिजली कनैक्शन नहीं काटे जा सकते हैं लेकिन पावरकॉम विभाग द्वारा सभी सरकारी विभागों से संबंधित कार्यालय को समय-समय पर पत्र जारी कर बिजली के बकाया खड़े बिल उचित समय पर जमा करवाने के लिए रिमाइंड जारी किए जा रहे हैं।

 

सितम्बर महीने तक किस डिफाल्टर विभाग के खाते में खड़ा कितना बिल

 

विभाग_________ राशि लाखों में

 

1.लोकल गवर्नमैंट_16679.29

 

2.वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन_5647.80

 

3.स्वस्थ और परिवार कल्याण_2421.24

 

4.ग्रामीण विकास पंचायत विभाग__2194.02

 

5.सीवरेज बोर्ड__987.36

 

6.जेल प्रशासन__593.51

 

7.लीगल एंड लॉजिस्टिक अफेयर्स __307.38

 

8.शिक्षा विभाग_237.48

 

9.प्रशासन सुधार विभाग__122.10

You may also like