Home बड़ी खबरेnews शादी समारोह में पहुंची एक्स-गर्लफ्रेंड… नाराज प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड

शादी समारोह में पहुंची एक्स-गर्लफ्रेंड… नाराज प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड

Ex-girlfriend arrives at wedding ceremony... angry boyfriend commits a big crime

रविवार की रात को एक शादी समागम में पहुंची अपनी पूर्व प्रेमिका की स्कूटी को एक युवक ने आग लगा दी। घटना में उक्त स्कूटी के साथ खड़े दो अन्य दोपहिया वाहन भी जल गए। पुलिस ने उक्त आरोपी व उसके एक साथी के खिलाफ केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

 

युवती ने थाना कोतवाली पुलिस को बताया कि वह बस स्टैंड के पीछे एक शादी समागम में आई थी व उसने अपनी स्कूटी बाहर खड़ी कर दी थी। इस दौरान आरोपियों राजबीर सिंह व सनी निवासी बठिंडा ने उसकी स्कूटी को आग लगा दी जिससे उसकी स्कूटी के साथ साथ उसके ताया की स्कूटी व एक मोटरसाइकिल भी जल गया। पता चला कि उक्त युवती के पहले आरोपी सनी के साथ प्रेम संबंध थे लेकिन बाद में वह दोनों अलग हो गए। जब सनी को पता चला कि उक्त लड़की एक शादी समागम में आई हुई है, तो उसने गुस्से में उसे आग लगा दी जिससे दो अन्य वाहन जल गए। पुलिस ने पड़ताल के बाद मामला दर्ज करके उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

You may also like