Home बड़ी खबरेnews पंजाब के इस इलाके में दिखा तेंदुआ, लोगों की थमी सांसे… फैली दहशत

पंजाब के इस इलाके में दिखा तेंदुआ, लोगों की थमी सांसे… फैली दहशत

A leopard was spotted in this area of ​​Punjab, leaving people breathless... panic spread.

पंजाब के इलाके में तेंदुआ दिखने की खबर सामने आई है। पूरे गांव के लोग दहशत में हैं। जानकारी के मुताबिक, होशियारपुर के मुकेरियां हलके के गुज्जर कटराला गांव के खेतों में एक तेंदुआ देखा गया। जैसे ही यह खबर जंगल में आग की तरह फैली, पूरे गांव में दहशत फैल गई। इसके बाद वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट को सूचित किया गया और प्रशासन मौके पर पहुंचा और उसे पकड़ने की लगातार कोशिश कर रहा था।

बताया जा रहा है कि तेंदुआ घायल था। तेंदुआ देखने वाले किसान अनिल कटोच ने बताया कि जब उसने खेतों में तेंदुआ देखा, तो वह उस समय खेतों में काम करने वहां पहुंचा था। फिर वह अपना ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया, गांव वालों और संबंधित फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी। होशियारपुर से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम पहुंची और उसे पिंजरे में डालकर अपने साथ ले गई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

You may also like