Home बड़ी खबरेnews Jalandhar के भाजपा नेता की Post ने मचाई हलचल, आग की तरह फैल रही ये खबर

Jalandhar के भाजपा नेता की Post ने मचाई हलचल, आग की तरह फैल रही ये खबर

A post by a Jalandhar BJP leader has caused a stir, and the news is spreading like wildfire.

शहर के भाजपा नेता शीतल अंगुराल का सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में है। दरअसल, उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक ऐसा विवादित पोस्ट शेयर किया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ा दी है।

पोस्ट में अंगुराल ने लिखा—“कल रात हुई थप्पड़ और जुतों की बरसात… क्या आप ठीक हो विधायक साहब?” इस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि भाजपा नेता आखिर किस विधायक की बात कर रहे हैं। इस पोस्ट के बाद कमैंट्स की बाढ़ आ गई है और यूजर्स लगातार पूछ रहे हैं—

“कब, कहां और किस विधायक के साथ ऐसा हुआ?”

 

हालांकि अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। शीतल अंगुराल की ओर से भी इस मामले में कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की गई है। फिलहाल यह मामला पूरी तरह सोशल मीडिया की चर्चाओं पर आधारित है, लेकिन पोस्ट ने जालंधर की राजनीति का माहौल गर्म कर दिया है।

You may also like