Home बड़ी खबरेnews पंजाब के इस इलाके में फायरिंग! एक नौजवान की मौ+त, मची चीख-पुकार

पंजाब के इस इलाके में फायरिंग! एक नौजवान की मौ+त, मची चीख-पुकार

Firing in this area of ​​Punjab! A young man is killed, causing outcry.

होशियारपुर में फायरिंग होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यहां कोटफतूही के नज़दीकी गांव दाता के एक युवक की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना रात करीब 10 बजे के आसपास हुई। मृतक की पहचान सतवीर सिंह उर्फ सत्त्ता के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कोटफतूही के एएसआई राजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को गढ़शंकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

You may also like