Home बड़ी खबरेnews 14 साल के लड़के ने 40 साल की महिला से की हैवानियत की कोशिश, विरोध करने पर दराती से काटा, पीड़िता PGI में भर्ती

14 साल के लड़के ने 40 साल की महिला से की हैवानियत की कोशिश, विरोध करने पर दराती से काटा, पीड़िता PGI में भर्ती

A 14-year-old boy attempted to rape a 40-year-old woman, stabbed her with a sickle when she resisted; the victim was admitted to the PGI.

 

 

हिमाचल हमीरपुर ये वही 43 वर्षीय रंजना कुमारी पत्नी विजय कुमार जो 3 नव.को पं. शासन झनियारी के जंगल में घास के लिए गई थी वहाँ पर एक 14 वर्षीय 9th class का नाबालिग वहाँ गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा रंजना ने वि*रोध किया तो उस लड़के ने रंजना की दराती से उस पर प्र*हार कर दिया। जब वह काफी समय से घर नहीं पंहुची तो घर वाले इसे ढूँढने निकले तब यह इस हालत में मिली यह PGI chd में है और कुछ भी बोलने में असमर्थ है इसे अभी तक होश नहीं है इसकी हालत गंभीर बनी हुई है इसका 17 वर्ष का एक ही बेटा है जो दिव्यांग है उसका सारा काम रंजना ही करती थी।परिवार वालों ने उस लड़के को सजा की मांग की है।

You may also like