Home बड़ी खबरेnews निलंबित DIG भुल्लर मामले में CBI का एक और एक्शन

निलंबित DIG भुल्लर मामले में CBI का एक और एक्शन

Another CBI action in the suspended DIG Bhullar case

पंजाब पुलिस के निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर मामले में सी.बी.आई. ने लुधियाना में छापेमारी की है। इस मामले में सी.बी.आई. की टीम आज सुबह से ही पक्खोवाल रोड स्थित सरगोधा कॉलोनी पहुंची हुई है।

 

जानकारी के अनुसार, सी.बी.आई. ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर छापेमारी की है। आज सुबह से ही घर के अंदर तलाशी चल रही है। सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के तार निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर मामले से जुड़े हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कोई भी अधिकारी इस बारे में जानकारी साझा नहीं कर रहा है।

You may also like