Home बड़ी खबरेnews 25 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुरालियाें पर लगे प्रताड़ना के आराेप, पति-सास समेत 4 गिरफ्तार

25 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुरालियाें पर लगे प्रताड़ना के आराेप, पति-सास समेत 4 गिरफ्तार

25-year-old married woman commits suicide, in-laws accused of harassment, husband, mother-in-law and four others arrested

जिला कांगड़ा के शाहपुर उपमंडल में एक 25 वर्षीय विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं मृतका के मायका पक्ष ने ससुराल वालाें पर प्रताड़ना का आराेप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने पति, सास, जेठ और जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

एसपी अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत आने वाले गांव नौशहरा (रैत) की है। यहां सविता (25) पत्नी जीवन कुमार ने घर के कमरे में दरवाजा बंद कर रस्सी से फंदा लगा लिया। जब परिवार वालों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा तो उसकी सांसें चल रही थीं। उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

मृतका का मायका शाहपुर के पास लगते गांव सद्दू में है। मायका पक्ष ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही सविता को उसके ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। मृतका की शादी लगभग 4-5 साल पहले हुई थी और उसका एक 3 साल का बेटा भी है। उसका पति जीवन कुमार सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।

 

शाहपुर थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि मायका पक्ष के आरोपों के आधार पर पति जीवन कुमार, सास, जेठ और जेठानी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा।

You may also like