Home बड़ी खबरेnews मशहूर कारोबारी पर फायरिंग, सीट के नीचे छिपकर…

मशहूर कारोबारी पर फायरिंग, सीट के नीचे छिपकर…

Firing on a famous businessman, hiding under the seat...

यहां एयरपोर्ट रोड, सेक्टर-123 के पास बीती रात एक रियल एस्टेट कारोबारी पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गोली कारोबारी की कार के दरवाजे पर लगी, जिससे वह और उसका दोस्त बाल-बाल बच गए। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, दोनों हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सनी एन्क्लेव स्थित “बाला एस्टेट्स” के मालिक और प्रॉपर्टी कारोबारी धीरज शर्मा ने बताया कि वह बीती रात करीब 10 बजे अपने दोस्त जसजीत सिंह के साथ आई-10 कार में किसी काम से पलहेड़ी गांव की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे सेक्टर-123 के पास एक सुनसान जगह पर पहुंचे, तभी पीछे से आए दो मोटरसाइकिल सवारों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ने अपने चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। इस दौरान गोली धीरज शर्मा की तरफ कार की हेडलाइट के नीचे बंपर में लगी। डर के मारे दोनों सीटों के नीचे झुक गए और किसी तरह अपनी जान बचाई।

 

इसी दौरान सड़क पर दूसरी गाड़ियां आती देख हमलावर मोटरसाइकिल समेत मुलांपुर की दिशा में फरार हो गए। घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाली कारतूस बरामद किए और मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि यह वारदात किसी रंजिश या धमकी का नतीजा भी हो सकती है, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।

You may also like