Home बड़ी खबरेnews बंद रहेंगे Jalandhar के ये Main रास्ते, यहां देखें Route Plan

बंद रहेंगे Jalandhar के ये Main रास्ते, यहां देखें Route Plan

These main roads of Jalandhar will remain closed, see the route plan here

श्री गुरु नानक देव जी के 556वें ​​वार्षिक प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार 01/11/2025 को जालंधर शहर में एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होगा और गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन-मिलाप चौक-फगवाड़ा गेट-शहीद भगत सिंह चौक-पंज पीर चौक-खिंगरा गेट-गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अड्डा होशियारपुर-माई हीरा गेट-भगवान वाल्मीक गेट-पटेल चौक-सब्जी मंडी चौक-जेल चौक-बस्ती अड्डा चौक-भगवान वाल्मीक चौक (ज्योति) होते हुए वापस गुरुद्वारा दीवान अस्थान सैंट्रल टाऊन में समाप्त होगा। इस नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 01/11/2025 को प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक नगर कीर्तन के उक्त मार्ग पर नीचे दिए गए बिंदुओं/चौराहों से यातायात को डायवर्ट किया है ताकि इस अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।

 

यातायात परिवर्तन

1. मदन फिलोर मिल चौक, 2. अलास्का चौक, 3. टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन, 4. एकहरी पुली दामोरिया ब्रिज, 5. किशनपुरा चौक/रेलवे गेट, 6. दोआबा चौक/रेलवे गेट, 7. पटेल चौक, 8. वर्कशॉप चौक, 9. कपूरथला चौक, 10. चिक-चिक चौक, 11. लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, 12. फुटबॉल चौक, 13. टी.प्वाइंट शक्ति नगर, 14. नकोदर चौक, 15. स्काईलार्क चौक, 16. प्रीत होटल मोड़, 17. मखदूमपुरा गली (फुल्लनवाला चौक), 18. प्लाजा चौक, 19. कंपनी बाग चौक (पीएनबी चौक), 20. मिलाप चौक, 21. शास्त्री मार्केट चौक।

 

वाहन चालकों/आम जनता से अनुरोध है कि 01/11/2025 को आयोजित होने वाले भव्य नगर कीर्तन के मद्देनजर, नगर कीर्तन के उपर्युक्त निर्धारित मार्ग के बजाय वैकल्पिक संपर्क मार्गों का उपयोग करें ताकि यातायात जाम से बचा जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए, यातायात पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।

You may also like