Home बड़ी खबरेnews इन नंबर प्लेटों पर RC बनाने वालों पर कार्रवाई के आदेश

इन नंबर प्लेटों पर RC बनाने वालों पर कार्रवाई के आदेश

Orders for action against those making RC on these number plates

वाहनों की आर.सी. और नंबर प्लेटें बनाकर देशभर में सप्लाई करने के मामले में आर.टी.ओ. की शिकायत पर थाना झुनीर की पुलिस ने एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। हालांकि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने उसे नोटिस जारी किया है। झुनीर निवासी आरोपी सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर देशभर में वाहनों की आर.सी. और नंबर प्लेटें बनवाकर देने का प्रचार करता था। परिवहन विभाग के अनुसार ऐसा करना गैरकानूनी है।

 

जिला परिवहन अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने थाना झुनीर पुलिस को सोशल मीडिया पर वर्मा नामक व्यक्ति द्वारा नंबर प्लेटें और आर.सी. बनाने की पोस्टें देखने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि यह सब अवैध है और इस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। झुनीर पुलिस ने परिवहन अधिकारी की शिकायत पर वर्मा झुनीर नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विभाग के अनुसार यह व्यक्ति फर्जी वाहन, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें और वाहन आर.सी. जारी करने संबंधी पोस्टें सोशल मीडिया पर डालता था, जो कि वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन है।

 

थाना झुनीर के सहायक थानेदार मेवा सिंह ने बताया कि आर.टी.ओ. दफ्तर की शिकायत पर वर्मा झुनीर नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन उसे इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।

You may also like