Home बड़ी खबरेnews होटल में पुलिस की Raid…आपत्तिजनक हालत में 4 युवतियों सहित मैनेजर गिरफ्तार

होटल में पुलिस की Raid…आपत्तिजनक हालत में 4 युवतियों सहित मैनेजर गिरफ्तार

Police raid hotel, manager arrested along with 4 women in objectionable condition

जिले में पुलिस ने एक होटल में रेड करके देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में एक होटल में गत रात रेड की, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर होटल से 4 युवतिओं सहित होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।

 

इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्री दरबार साहिब के नजदीक कहिआ वाला बाजार में स्थित एक बी.आर. होटल में चल रहे देह व्यापार के बारे में कई सूचना मिली थी। सूत्रों जानकारी मिली थी कि, इस होटल में संदिग्ध लोग आ-जा रहे हैं। होटल में गैरकानूनी गतिविधिया हो रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने गत देर रात अचानक होटल में रेड कर दी। पुलिस ने मौके पर 4 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया है। पुलिस ने मौके पर होटल मैनेजर और 4 युवतियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, आज सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

You may also like