Home बड़ी खबरेnews पंजाब में सरकारी बसों का सफर करने वालों के लिए अहम खबर, ध्यान दें यात्री

पंजाब में सरकारी बसों का सफर करने वालों के लिए अहम खबर, ध्यान दें यात्री

Important news for those travelling by government buses in Punjab, passengers should pay attention.

पंजाब में आधार कार्ड से जुड़ी बस सेवाओं में सफर करने वाली महिलाओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है। पंजाब रोडवेज़, पी.आर.टी.सी. (PRTC) और पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बसों का चक्का जाम करने की तैयारी शुरू कर दी है।

 

यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में राज्यभर के सभी बस डिपो पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रेशम सिंह ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लगातार नज़रअंदाज़ कर रही है। अगर अब भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो पंजाब में बस सेवा पूरी तरह ठप की जा सकती है।

 

शेरपुर चौक पर आज होगा प्रदर्शन

आज पनबस/पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन 25/11 की ओर से किलोमीटर बसों के टेंडर खोले जाने के विरोध में शेरपुर चौक, मेन हाईवे रोड पर दोपहर 12 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन के नेता शमशेर सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शन के जरिए वे अपनी आवाज़ आम जनता तक पहुंचाना चाहते हैं क्योंकि सरकार ने उनकी समस्याओं पर आंखें मूंद ली हैं। यदि ने जल्द कोई समाधान नहीं निकाला, तो यूनियन ने साफ चेतावनी दी है कि राज्यभर में बसें सड़कों से पूरी तरह हटाई जा सकती हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

You may also like