Home बड़ी खबरेnews महाकाल मंदिर पहुंची PM मोदी की पत्नी जशोदा बेन, नंदी हॉल में बैठकर की पूजा अर्चना, मंदिर समिति ने किया सम्मानित

महाकाल मंदिर पहुंची PM मोदी की पत्नी जशोदा बेन, नंदी हॉल में बैठकर की पूजा अर्चना, मंदिर समिति ने किया सम्मानित

PM Modi's wife Jashodaben reached Mahakal Temple, sat in Nandi Hall and offered prayers, the temple committee honored her.

by punjab himachal darpan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन आज विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में भगवान श्री महाकालेश्वर के विधिवत दर्शन और पूजन-अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन-अभिषेक की सम्पूर्ण प्रक्रिया मंदिर के पुजारी पं. भारत गुरु द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराई गई। दर्शन के दौरान जशोदा बेन भावविभोर नजर आईं और उन्होंने भगवान महाकाल के समक्ष प्रार्थना की।

इस शुभ अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री हिमांशु कारपेंटर ने जशोदा बेन का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और आम श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।

जशोदा बेन की इस आध्यात्मिक यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह देखा गया। उनके दौरे को मंदिर प्रशासन ने गरिमामय और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराया।

You may also like