Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में नशा तस्करी पर शिकंजा: चरस के साथ पंजाब का शख्स दबोचा

हिमाचल में नशा तस्करी पर शिकंजा: चरस के साथ पंजाब का शख्स दबोचा

Crackdown on drug smuggling in Himachal: Man from Punjab arrested with hashish

थाना संसारपुर टैरस के अंतर्गत देर रात एक व्यक्ति से पुलिस ने 44 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना संसारपुर टैरस के अधीन कोटला में जब संसारपुर टैरस पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान यातायात चैकिंग में एक गाड़ी की शक के आधार पर तलाशी ली तो गाड़ी (नं. एच.पी 67 ए 5786) में सवार हरजीत सिंह (53) निवासी शावा जिला गुरदासपुर पंजाब से 44 ग्राम चरस बरामद हुई।

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एस.पी. देहरा मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्रवाई की जा रही है।

You may also like