Home बड़ी खबरेnews मोहाली में हिमाचल के युवक का मर्डर: फ्लैट में पार्टी… शराब के नशे में बहस, दोस्त ने गोली मार कर दी हत्या

मोहाली में हिमाचल के युवक का मर्डर: फ्लैट में पार्टी… शराब के नशे में बहस, दोस्त ने गोली मार कर दी हत्या

Himachal youth murdered in Mohali: Party in flat... drunken argument, friend shot him dead

by punjab himachal darpan

मोहाली के खरड़ में हिमाचल प्रदेश के युवक की हत्या हुई है। खरड़ के विला प्लाजियो सोसाइटी (खानपुर) में रविवार तड़के शराब पार्टी के दौरान हुए मामूली झगड़े में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक शिवांस राणा हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना का रहने वाला था और ऊना के सरकारी कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई कर रहा था। वहीं, हत्या का आरोपी हरविंदर उर्फ हैरी भी ऊना का ही रहने वाला है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग निकला। खरड़ पुलिस ने हरविंदर उर्फ हैरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

 

पुलिस के अनुसार, विला प्लाजियो सोसाइटी की पहली मंजिल के एक किराये के फ्लैट में शनिवार रात को पार्टी चल रही थी। फ्लैट में रहने वाले युवक का भाई अपने तीन दोस्तों के साथ आया था, जिसमें शिवांस राणा भी शामिल था। इसके अलावा उनका दोस्त हरविंदर सिंह हैरी भी पार्टी में शामिल होने आया था, जो अभी खरड़ की ही किसी अन्य सोसाइटी में रहता है।

इन सभी ने रात 11 बजे शराब पीना शुरू किया और पार्टी सुबह 5 बजे तक चली। इसी दौरान शिवांस और हरविंदर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में हैरी ने पिस्टल निकाली और शिवांस राणा की कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही शिवांस की मौके पर ही मौत हो गई।

गोलीकांड के बाद फ्लैट में मौजूद एक युवक ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएसपी कर्ण संधू और एसएचओ सिटी खरड़ पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोहाली अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

 

मृतक के साथियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने की पूछताछ

 

डीएसपी खरड़ कर्ण संधू ने बताया कि पार्टी के दौरान झगड़ा हुआ था। एक युवक ने अपने दोस्त को गोली मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी भाग निकला है। उसकी तलाश जारी है। मृतक के अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस घटना में शामिल सभी युवक हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद शिवांस राणा का परिवार भी मोहाली पहुंच गया है। खरड़ सिटी थाने में हरविंदर सिंह हैरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

You may also like