Home बड़ी खबरेnews जालंधर से चौंका देने वाली खबर, 2 युवकों की मौ”त, दोस्त फरार, एक दिन पहले ही ..

जालंधर से चौंका देने वाली खबर, 2 युवकों की मौ”त, दोस्त फरार, एक दिन पहले ही ..

Shocking news from Jalandhar, 2 youths dead, friend absconding, just a day before...

by punjab himachal darpan

थाना भोगपुर की पुलिस चौकी लाहदड़ा के अंतर्गत गांव सिंहपुर में शनिवार देर रात शराब के ठेके के सामने नशे की ओवरडोज से 2 युवाओं की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार तीन युवक शनिवार देर शाम एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव सिंहपुर स्थित शराब के ठेके पर पहुंचे थे, जहां उनका परिचित शराब ठेके पर नौकरी करने वाला युवक था। इन युवाओं में से एक के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी थे। उक्त युवक नशे में थे। ठेके के बाहर ही देर शाम इनकी हालत बिगड़ गई। 2 युवाओं की हालत गंभीर हो जाने पर तीसरे साथी युवक मोटरसाइकिल से फरार हो गया।

 

जब लोगों ने 2 युवाओं को बेहोशी की हालत में देखा तो उन्होंने 108 एम्बूलैंस और स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। स्वास्थ्य विभाग की 108 एम्बुलैंस ने दोनों युवाओं को सरकारी अस्पताल काला बकरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

थाना भोगपुर की पुलिस चौकी लाहदढ़ा इस मामले को सड़क हादसा बताकर दबाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन एक मृतक युवक की जेब से टीका लगाने वाली सिंरिज भी बरामद हुई है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान गांव सिंहपुर के शराब ठेके के कारिंदे सुखबीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सिंहपुर से पूछताछ की, जिसने बताया कि दोनों मृतक गुरसेवक (35) पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गांव कोटली जिला होशियारपुर और नवदीप सिंह (30) पुत्र जगतार सिंह निवासी काला संघियां कपूरथला उसके साथ ही नशा छुड़ाओ केंद्र बुल्लोवाल जिला होशियापुर में दाखिल हुए थे और वहां उसके दोस्त बन गए थे।

 

उक्त लोग नशा छुड़ाओ केंद्र से 3 अक्तूबर को भाग गए थे और कल देर रात उसके पास ठेके पर मोटरसाइकिल से सवार होकर आए थे। उनका एक और युवक भी साथी था, जिसका नाम शाका है। इन युवाओं ने कहा कि उन्हें नींद आ रही है और वही सो गए। जब उसने उन्हें उठाया तो दोनों नहीं उठे। यह देख कर शाका नाम का युवक मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया।

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

भोगपुर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सुखबीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सिंहपुर को जलंधर लाई, जहां उच्च पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। उसने बताया कि तीसरे साथी का नाम जगजीत सिंह उर्फ शाका पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव रिहाना जट्टां, होशियारपुर है। इन तीनों युवाओं ने नशा छुड़ाने केंद्र बुल्लोवाल से फरार होकर ज्यादा नशा किया था। जब ये भोगपुर की तरफ जा रहे थे तो किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई और वे जख्मी हो गए। गुरसेवक और नवदीप सिंह के जख्मी होने और अधिक नशे के कारण खराब हालत को देखकर जगजीत सिंह उर्फ शाका सिंहपुर से फरार हो गया।

You may also like