Home बड़ी खबरेnews पंजाब के ये लोग कर लें अपने प्रबंध, 8 घंटे झेलनी होंगी भारी मुश्किलें

पंजाब के ये लोग कर लें अपने प्रबंध, 8 घंटे झेलनी होंगी भारी मुश्किलें

These people of Punjab should make their own arrangements, they will have to endure huge difficulties for 8 hours.

by punjab himachal darpan

पंजाब के नूरपुरबेदी में बिजली कट लगने की सूचना है। जानकारी अनुसार पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड सब-ऑप्रेशनल डिवीजन कार्यालय सिंहपुर (नूरपुरबेदी) के एस.डी.ओ. इंजीनियर अखिलेश कुमार के हवाले से जारी किए गए एक बयान के माध्यम से पावरकॉम अधिकारियों ने बताया कि 132 के.वी. सब-स्टेशन श्री आनंदपुर साहिब से बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत के कारण, प्राप्त हुए परमिट के तहत, नूरपुरबेदी क्षेत्र के तीनों 66 के.वी. सब-स्टेशनों बजरूड़, नूरपुरबेदी और नलहोटी के अंतर्गत आने वाले सभी फीडरों से जुड़े गांवों की बिजली आपूर्ति 29 सितम्बर को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक बंद रखी जाएगी।

 

जिसके कारण, नूरपुरबेदी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी 138 गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। चलते कार्य के कारण बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा भी हो सकता है, जिसके कारण उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें।

You may also like