Home बड़ी खबरेnews पंजाब में Auto वाले से अश्लील घटना, Private Part में डाला बेलन और फिर..

पंजाब में Auto वाले से अश्लील घटना, Private Part में डाला बेलन और फिर..

Obscene incident with auto driver in Punjab, rolling pin inserted in private part and then...

by punjab himachal darpan

फाजिल्का जिले से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला और उसके बेटे ने मिलकर एक ऑटो ड्राइवर के साथ बर्बरता की। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित ऑटो ड्राइवर उक्त महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था और उनके बीच पैसों का लेन-देन भी होता था।

 

जानकारी के अनुसार, दोषियों ने पीड़ित को अपने घर बुलाया और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने उसके निजी अंग में लकड़ी का बेलना डाल दिया। यह कृत्य काफी समय तक चलता रहा। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दोषियों ने लगभग 8 मिनट का वीडियो भी बनाया, जिसमें पीड़ित के साथ हो रही बर्बरता दिखाई गई, और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित ऑटो ड्राइवर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑटो यूनियन के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने बताया कि पीड़ित लंबे समय से उक्त महिला से मिलने जाता रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित की तबीयत बिगड़ने पर ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

थाना सिटी के एस.एच.ओ. लेखराज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश को पीड़ित का बयान दर्ज करने की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि बयान दर्ज होने और जांच-पड़ताल पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न केवल जिले में बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है, और पुलिस इसे गंभीरता से लेकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की तैयारी में है।

You may also like