Home बड़ी खबरेnews नाई निकला शातिर… बाल काटने के साथ करता था खतरनाक धंधा, पाकिस्तान से कनेक्शन, दुकान में क्या मिला?

नाई निकला शातिर… बाल काटने के साथ करता था खतरनाक धंधा, पाकिस्तान से कनेक्शन, दुकान में क्या मिला?

The barber turned out to be a cunning man... along with cutting hair, he was doing a dangerous business, had connections with Pakistan, what was found in the shop?

by punjab himachal darpan

पंजाब के बॉर्डर एरिया फिरोजपुर के ममदोट में नाई की दुकान करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नाई अपनी दुकान में बाल काटने के साथ खतरनाक धंधा चला रहा था। पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने दुकान पर रेड कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं।

 

 

 

ममदोट के सीमावर्ती गांव कड़मा में नाई की दुकान करने वाला 22 वर्षीय युवक पाकिस्तान से विदेशी हथियार मंगवाकर अपने साथी के साथ मिलकर इन्हें आगे बेचने का धंधा कर रहा था। आरोपी की दुकान से दो विदेशी पिस्तौल, मैगजीन व कारतूस बरामद हुए हैं। जबकि इसका दूसरा साथी फरार है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी साजन गांव कड़मा का ही रहने वाला है। साजन अपने साथी के साथ मिलकर पाकिस्तान से विदेशी हथियार मंगवा कर आगे बेच रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी साजन को गिरफ्तार कर लिया और इसके पास से एक पिस्तौल .9 एमएम ग्लॉक, दो मैगजीन ( मैड इन आस्ट्रेलिया) व 30 एमएम बरेटा (मेड इन इटली) पिस्तौल, दो मैगजीन और छह कारतूस बरामद हुए हैं।

 

एसएसपी ने बताया कि साजन की नाई की दुकान है और हेयर कटिंग का काम करता है। दुकान अवैध हथियार भी रखे हुए थे। ये और इसका साथी मिलकर अवैध हथियारों का धंधा करते हैं। पकड़े गए सभी हथियार पाकिस्तान से आए हैं। आरोपी साजन के दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही है। आरोपी के साथी के खिलाफ लूटपाट के अलावा अन्य बहुत से मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने कहा कि नौजवान पीढ़ी जल्द पैसा कमाने के चक्कर में हेरोइन और अवैध असलहा बचने के अवैध धंधे कर रहे हैं। जबकि यह गलत है। पकड़े जाने सारी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ती है।

You may also like