Home बड़ी खबरेnews कंधों पर हाथ रखा और…’, हिमाचल के युवा SDM पर युवती ने जड़े रेप के आरोप, सरकारी रेस्ट हाउस में जबरन बनाए संबंध

कंधों पर हाथ रखा और…’, हिमाचल के युवा SDM पर युवती ने जड़े रेप के आरोप, सरकारी रेस्ट हाउस में जबरन बनाए संबंध

He put his hand on her shoulder and...' A young Himachal SDM has been accused of rape by a woman who allegedly forced her into a sexual relationship at a government rest house.

by punjab himachal darpan

हिमाचल प्रदेश के युवा अधिकारी विश्व मोहन देव चौहान पर एक युवती ने रेप के आरोप लगाए हैं. फिलहाल, युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार, ऊना सदर के एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान पर यह गंभीर आरोप लगे हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने युवती का मेडिकल भी करवाया गया है. एमफार्मा पास युवती ताईक्वांडो की खिलाड़ी भी रही है और सोशल मीडिया पर ही एसडीएम से उसकी बातचीत शुरू हुई थी.

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि मेरी एसडीएम से सोशल मीडिया से बातचीत हुई थी. कई बार अपने ऑफिस बुलाया. डेढ़ माह पहले जब वह एसडीएम के ऑफिस पहुंची, तो इसने थोड़ी देर बैठाकर बातें की और अपने पर्सनल ऑफिस में ले गए. इसी दौरान एसडीएम ने कंधों पर हाथ रख दिया और बाजू से पकड़ लिया. आरोप है कि एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहता हूं, जब विरोध किया, तो जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. इसके, 10 दिन बाद ऊना में विश्राम गृह में किसी ओर से नाम से कमरा बुक करवाया और मुझे बुलाया, जहां एसडीएम रात्रि 10 बजे आया और फिर से जबरदस्ती संबंध बनाए.

You may also like