Home बड़ी खबरेnews कुंज्जेश्वर महादेव में 10 अक्तूबर से होगी वाॅलीबाल प्रतियोगिता

कुंज्जेश्वर महादेव में 10 अक्तूबर से होगी वाॅलीबाल प्रतियोगिता

Volleyball competition to be held at Kunjeshwar Mahadev from October 10

क्षेत्र के कुंज्जेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में 10 अक्तूबर से सूबेदार मेजर मुंशी राम राणा मेमोरियल वाॅलीबाल प्रतियोगिता शुरू होगी। तीन दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 12 अक्तूबर को होगा।प्रतियोगिता के आयोजक हिमांशु राणा ने बताया कि प्रतियोगिता में 21 आयु वर्ग तक के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें 9 अक्तूबर तक अपनी टीम की रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।

 

प्रतियोगिता में जो टीम के खिलाड़ी होंगे, वे सभी एक ही पंचायत से संबंधित होने चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के खाने-पीने की व्यवस्था प्रतियोगिता के आयोजकों की ओर से की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रतियोगिता में विजेता को 11000 रुपये और स्मृति चिह्न दिया जाएगा। इसके अलावा उपविजेता टीम को 7100 रुपये और स्मृति चिह्न और वेस्ट प्लेयर को 1000 रुपये के साथ स्मृति चिह्न दिए जाएंगे

You may also like