Home बड़ी खबरेnews भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई।

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई।

Navjot Singh, Deputy Secretary in the Finance Ministry of the Government of India, died in a road accident late Sunday night.

by punjab himachal darpan

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर लौटते वक्त धौला कुआं (पिलर नंबर 57 से राजा गार्डन की ओर) पर उनकी कार को एक तेज़ रफ़्तार BMW ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई हैं और इलाज जारी है।दुर्घटना में शामिल BMW कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

You may also like