Home news धर्मशाला के तीन युवकों से कांगड़ा के समेला से कुल 30.57 ग्राम चिट्टा किया बरामद ।

धर्मशाला के तीन युवकों से कांगड़ा के समेला से कुल 30.57 ग्राम चिट्टा किया बरामद ।

A total of 30.57 grams of chitta was recovered from three youths of Dharamshala from Samela in Kangra.

by punjab himachal darpan

तीनों आरोपी धर्मशाला इलाके के जिनमें एक गुरुद्वारा रोड़, एक लोअर श्यामनगर और एक मनेड (चैतड़ू) के रहने वाले ।

 

काँगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 08/09.09.2025 की रात्रि को पुलिस की विशेष टीम द्वारा गश्त के दौरान समेला बस स्टॉप के समीप कार्रवाई करते हुए निम्न व्यक्तियों के कब्जे से कुल30.57 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया:-

गुरप्रताप सिंह पुत्र स्व. श्री सर्वजीत सिंह निवासी मकान नं. 438, गुरुद्वारा रोड, धर्मशाला, तहसील धर्मशाला, जिला काँगड़ा, आयु 31 वर्ष।

सोवित कुमार पुत्र श्री रविन्द्र सिंह निवासी गाँव लोअर श्यामनगर, डाकघर एवं तहसील धर्मशाला, जिला काँगड़ा, आयु 34 वर्ष।

अंकुर कुनाल सिंह पुत्र श्री प्रीतम ठाकुर निवासी गाँव मनेड,डाकघर चैतड़ू, तहसील धर्मशाला, जिला काँगड़ा, आयु 34 वर्ष।

इन तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके विरुद्ध पुलिस थाना काँगड़ा में अभियोग मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है ।

उक्त आरोपी गण लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे और निरंतर पुलिस की निगरानी में थे। दिनांक 08/09.09.2025 की रात्रि को जब ये आरोपी बाहरी राज्य से गाड़ी नंबर HP-39E-0450 में चिट्टा/हेरोइन की खेप लेकर आ रहे थे, उस समय जिला काँगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने समेला बस स्टॉप के समीप बने रेनशेड पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए इन्हें रंगे हाथों काबू किया तथा इनके कब्जे से 30.57 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है ।

जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा । नशे और अन्य अवैध कारोबार की –सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी ।

You may also like