Home news पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक

पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक

Line of husbands! One wife, 15 husbands, shocking viral track from Punjab to England

by punjab himachal darpan

आजकल इंटरनेट पर एक ऐसी हैरान कर देने वाली कहानी वायरल हो रही है , जिसे जानकर आप भी कहेंगे, ये कैसे मुमकिन है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी खबर चर्चा में है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है, कोई कह रहा है ये फिल्म है या असली जिंदगी?, तो कोई मजाक बना कर कह रहा है, कौन बनेगा पति नंबर 16?, ऐसे में यह खबर हर तरफ चर्चा का विषय बन चुकी है, बता दें कि ये मामला पंजाब के राजपुरा से जुड़ा है, लेकिन इसकी गूंज इंग्लैंड तक सुनाई दी.

क्या है पूरा मामला?

पंजाब के आलमपुर गांव के रहने वाले भिंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ इंग्लैंड में रहना चाहते थे. उनकी पत्नी पहले से ही इंग्लैंड में रह रही थी और उसने अपने पति और बेटे के लिए स्पॉन्सरशिप भेजी थी. भिंदर सिंह ने एक इमीग्रेशन कंपनी की मदद से वीजा के लिए अप्लाई किया. लेकिन कुछ दिन बाद उनके होश तब उड़ गए जब उन्हें बताया गया कि वीजा नहीं बन सकता. इतना ही नहीं, इंग्लैंड में उनकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसकी वजह वहां के रिकॉर्ड में उसकी शादी 15 अलग-अलग मर्दों से दिखाई दे रही थी.

 

जब भिंदर को यह पता चला, तो पहले उन्हें लगा कोई मजाक कर रहा है. लेकिन जब इंग्लैंड से उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की खबर आई, तो पूरा परिवार सदमे में चला गया. असल में, जिन डॉक्यूमेंट्स का यूज भिंदर और उनकी पत्नी ने वीजा के लिए किया था, उन्हीं डॉक्यूमेंट्स का गलत यूज करके 15 और युवकों को इंग्लैंड भेजा गया था. इन 15 लोगों को भिंदर सिंह की पत्नी का पति बनाकर वीजा दिलाया गया था.

इस पूरे फ्रॉड के पीछे एक इमीग्रेशन कंपनी है, जिसने भिंदर सिंह और उसकी पत्नी के डॉक्यूमेंट्स का मिसयूज किया और 15 अन्य युवकों को पति बनाकर विदेश भेज दिया. हालांकि भिंदर ने इस फ्रॉड की शिकायत राजपुरा पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

 

सोशल मीडिया पर छाए कमेंट्स और मीम्स

जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई. हर किसी ने इस मामले को लेकर अपना कमेंट दिया है, जिसमें कोई चौंका हुआ, कोई गुस्से में और कोई मीम बनाने में बिजी है.

 

एक यूजर कह रहा है कि 15 पति? बहन जी के पास तो क्रिकेट टीम बनाने लायक स्क्वाड था, तो किसी ने कमेंट किया मुझे तो अभी तक एक गर्लफ्रेंड नहीं मिली और यहां 15 पति? वाह रे, कई लोग कह रहे हैं कि ये तो इमीग्रेशन नहीं, सीरियल का प्लॉट लग रहा है, वहीं एक यूजर ने लिखा की इस महिला की गिरफ्तारी बेहद गलत है, असली आरोपी तो वो फर्जी इमीग्रेशन एजेंट हैं जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए

You may also like