विवेक शर्मा:-हाथरस में पड़ोसी महिला ने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बच्ची की हत्@या कर दी। उसके श*व को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और श*व को बाहर निकालकर पोस्ट@मॉर्टम के लिए भेज दिया। पिता ने बेटी की हत्@या का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला को उसके प्रेमी के साथ बच्ची ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। बच्ची ने कहा था कि वो ये बात अपने पापा को बता देगी। इसी डर से महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्@या कर दी। घटना 3 सितंबर की है। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के मऊ चिरायल गांव में श्री कृष्ण उर्फ स्वामी अपने परिवार के साथ रहते हैं। 3 सितंबर को सुबह 9 उनकी 6 साल की बेटी अनाभया उर्फ अरवी अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस और परिजनों ने तला@श शुरू की तो दोपहर एक बजे घर से 25 मीटर दूर बच्ची का श*व कुएं में बोरे में पड़ा मिला।पिता ने बताया कि बेटी लापता होने से पहले मेरे बड़े भाई विजयपाल के बेटे का साथ खेल रही थी। ग्रामीणों से पूछताछ में पड़ोसी महिला पिंकी (33) का नाम सामने आया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बच्ची की हत्@या को लेकर सीओ सिकंदराराऊ के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था।पिंकी ने बताया- उसका गांव के एक किशोर से तीन महीने से अफेयर चल रहा था। घ@टना वाले दिन पति और सास मथुरा गए थे। ससुर गांव में घूमने निकले थे। उसने अपने 17 साल के प्रेमी को घर बुला लिया। इसी दौरान बच्ची खेलती हुए उसके घर आई। उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। पिंकी ने बच्ची को डांटा, लेकिन उसने कहा- वह अपने पिता को यह बात बता देगी।बच्ची जब कमरे से बाहर जाने लगी, तो दोनों ने उसे पकड़ लिया और गला दबाकर हत्@या कर दी। बच्ची ने बचाव में पिंकी के हाथ काट लिया था, जिसके निशान अभी भी मौजूद हैं। दोनों ने श*व को सफेद अंगोछे में लपेटा और धान के खाली बोरे में भरकर रस्सी से बांध दिया। इसके बाद श*व को खाली कुएं में फेंक दिया।बच्ची के पिता ने पहले अपनी भाभी पर शक जताया था। उनका कहना था 6 महीने के बेटे के जन्म की खुशी में देवी की ज्योति जलवाई थी। जागरण का आयोजन किया था। बेटे के जन्म से भाभी खुश नहीं थीं। मंगलवार रात घर में हुए कार्यक्रम में भी वह नहीं आई थीं। बाद में पिता ने पुलिस से कहा कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।एएसपी अशोक कुमार ने बताया- गांव की महिला ने अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची की हत्@या की। श*व को बोरे में बंदकर गांव में कुएं में फेंक दिया। दोनों को आपत्तिजनक हालत में बच्ची ने देख लिया था। उन्हें डर था बच्ची ये बात परिवार में जाकर बता देगी, इसलिए उसकी हत्@या कर दी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।