Manoj kumar mankotia: गोरखपुर के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है, रिलायंस समूह गीडा क्षेत्र में 120 एकड़ जमीन पर एक फैक्ट्री स्थापित करने की योजना बना रहा है, कंपनी के अधिकारियों ने धुरियापार और भीटी रावत इलाके में जमीन का निरीक्षण किया है, और बताया कि यहां फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) से जुड़ी चीजें बनाई जाएंगी, इससे गोरखपुर और आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं पहले से ही पेप्सिको और कोका-कोला जैसी बड़ी कंपनियां गीडा में आ चुकी हैं, अब रिलायंस के आने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा । 🚀💼👍💻