पुलिस थाना सुंदरनगर के अधीन पुलिस चौकी सलापड के क्षेत्र में निर्माणाधीन स्लापड–तत्तापानी सड़क मार्ग पर मुनाली खड्ड के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर कोलडैम जलाशय में जा गिरी, जिससे उसमें सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नागिन चंद पुत्र बाबू राम (उम्र 29 वर्ष) और कुलदीप सिंह पुत्र मुंशी राम (उम्र 25 वर्ष), दोनों निवासी गांव पंजोलठ, डाकघर बटवाड़ा, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी के रूप में हुई है। हादसे के बाद दोनों शवों को रिकवरी कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के नेतृत्व में पुलिस चौकी सलापड की टीम तथा एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और गाड़ी में सवार लोगों की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव जलाशय से बरामद किए गए। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
हादसे को लेकर विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल और समाजसेवी अभिषेक ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। क्षेत्र में इस दुखद घटना से शोक की लहर है।