Home बड़ी खबरेnews नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 2 अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ 5 युवक गिरफ्तार

नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 2 अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ 5 युवक गिरफ्तार

Police crack down on drug smugglers, 5 youths arrested with drugs in two separate cases

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए कुल 3.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इन मामलों में संलिप्त 5 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

 

पहला मामला थाना बरमाणा के अंतर्गत पेश आया है। पुलिस टीम गत रात गश्त के दाैरान राजकीय प्राथमिक पाठशाला छमाड़-धार टटोह के पास एक जीप को शक के आधार पर रोका गया। जीप में 2 युवक सवार थे। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उससे 2.90 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आराेपियाें के खिलाफ थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान शिव कुमार और नरेश कुमार के रूप में हुई है, जो धार टटोह (तहसील सदर) के निवासी हैं।

 

दूसरा मामला थाना शाहतलाई क्षेत्र का है। पुलिस ने मन्हण के पास नाका लगाया हुआ था और आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक कार को जांच के लिए रोका गया, जिसमें तीन युवक सवार थे। तलाशी के दौरान कार से 1.04 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने चिट्टे काे कब्जे में लेकर थाना शाहतलाई में मामला दर्ज कर लिया है तथा तीनों आराेपियाें को हिरासत में ले लिया है। इन आरोपियों की पहचान रोहित जम्वाल, शुभम और निखिल ठाकुर के रूप में हुई है। ये तीनों ढलोह (तहसील घुमारवीं) के रहने वाले हैं।

 

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने इन मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। संबंधित थानों की पुलिस द्वारा दोनों मामलों में आगामी जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

You may also like