Home बड़ी खबरेnews बस ने राहगीरों को मारी टक्कर, चार की मौत, नौ घायल

बस ने राहगीरों को मारी टक्कर, चार की मौत, नौ घायल

Bus hits pedestrians, four killed, nine injured

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगरीय इलाके भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर एक रिवर्स कर रही बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बीईएसटी) की बस ने राहगीरों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बीएमसी की प्रारंभिक खबरों के मुताबिक यह दुर्घटना 29 दिसंबर को 11 बजे रात के आस-पास उस समय घटित हुई, जब विक्रोली डिपो की वेट-लीज्ड इलेक्ट्रिक एसी बस रिवर्स करते समय नियंत्रण खो बैठी और यात्रियों की कतार में घुस गई।

 

मृतकों की पहचान प्रणिता संदीप रसम (35), वर्षा सावंत (25), मानसी मेघश्याम गुरव (49) और प्रशांत शिंदे (53) के रूप में हुई है। घायलों में 12 साल की पूर्वा संदीप रसम भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि प्रशांत दत्ताराम लाड (51) ने मेडिकल सलाह को नहीं मानते हुए अस्पताल को छोड़ दिया। बाकी घायलों में नारायण भीकाजी कांबले (59), मंगेश मुकुंद धुखंडे (53), ज्योति विष्णु शिर्के (55), शीतल प्रकाश हडवे (39), रामदास शंकर रूपे (59), प्रताप गोपाल कोरपे (60), रविंद्र सेवाराम घडिगांवकर (56) और दिनेश विनायक सावंत (59) शामिल हैं।

You may also like