Home बड़ी खबरेnews सात रुपये की लॉटरी ने बदली किस्मत: फतेहगढ़ साहिब के किसान ने जीते एक करोड़ रुपये, दस साल से खरीद रहे थे टिकट

सात रुपये की लॉटरी ने बदली किस्मत: फतेहगढ़ साहिब के किसान ने जीते एक करोड़ रुपये, दस साल से खरीद रहे थे टिकट

A lottery of seven rupees changed his luck: Fatehgarh Sahib farmer won one crore rupees, had been buying tickets for ten years

कहते हैं जब किस्मत मेहरबान होती है तो छोटी सी उम्मीद भी बड़ा चमत्कार कर दिखाती है। ऐसा ही एक मामला जिला फतेहगढ़ साहिब के गांव माजरी सोढियां से सामने आया है। यहां एक किसान ने मात्र 7 रुपये की लॉटरी खरीदकर एक करोड़ रुपये का पहला इनाम जीत लिया।

जानकारी के अनुसार गांव माजरी सोढियां निवासी किसान बलकार सिंह पिछले करीब 10 वर्षों से लगातार लॉटरी खरीद रहे थे। उन्होंने सिक्किम स्टेट की सात रुपये वाली लॉटरी खरीदी थी, लेकिन उसके बाद वे टिकट के बारे में भूल गए। 29 तारीख को जब वह सरहिंद आए, तो उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी पर एक करोड़ रुपये का पहला इनाम निकला है।

बलकार सिंह ने इस बड़ी जीत के लिए वाहेगुरु का धन्यवाद किया और कहा कि वह अपने गुरुओं की शिक्षाओं के अनुसार इस राशि का दसवां हिस्सा जरूरतमंदों की मदद में खर्च करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह लॉटरी में 90 हजार रुपये का इनाम जीत चुके हैं।

 

लॉटरी विक्रेता मुकेश कुमार ने बलकार सिंह को बुलाकर सम्मानित किया। इस खुशी के मौके पर किसान बलकार सिंह की ओर से मिठाइयां भी बांटी गईं और गांव में खुशी का माहौल बना रहा।

You may also like