Home बड़ी खबरेnews पंजाब में 31 दिसंबर तक मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों के लोग रहे सावधान

पंजाब में 31 दिसंबर तक मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों के लोग रहे सावधान

Weather department issues warning for Punjab till December 31, people of these districts should be cautious

पंजाब में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर के समय कुछ इलाकों में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं ने घर से बाहर निकलने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर तक मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक घने कोहरे के साथ शीत लहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग ने पठानकोट, नवांशहर, मोगा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एस.ए.एस. नगर में घने कोहरे और शीत लहर को लेकर चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। ऐसे में पंजाब के लोगों को इन दिनों घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना होगा।

 

जिलों का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में औसतन अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इस समय राज्य में फरीदकोट जिला ठंड का केंद्र बना हुआ है, जहां सबसे कम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि हैरान करने वाली बात यह रही कि दिन के समय सबसे अधिक तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस भी फरीदकोट में ही रिकॉर्ड किया गया। वहीं पटियाला में दिन के समय काफी ठंड महसूस की गई, जहां अधिकतम तापमान केवल 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से काफी कम है। इसके अलावा अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री, लुधियाना और पटियाला में 6.4 डिग्री, गुरदासपुर में 5.5 डिग्री, होशियारपुर में 5.1 डिग्री और बठिंडा (हवाई अड्डा) पर 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

You may also like