Home बड़ी खबरेnews वर्दी पर 3 स्टार, नाका तोड़ भागे फर्जी अफसर का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

वर्दी पर 3 स्टार, नाका तोड़ भागे फर्जी अफसर का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

Fake officer with 3 stars on uniform, who escaped by breaking the checkpoint busted, 2 arrested

सिरमौर पुलिस ने एक ऐसे फर्जी अफसर का पर्दाफाश किया है, जो वर्दी पर 3 स्टार लगाकर गाड़ी में हुटर बजाते हुए हिमाचल की सड़कों पर घूम रहा था। इस मामले में फर्जी अफसर सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं। मामला संगड़ाह पुलिस थाना के अंतर्गत सामने आया है। पुलिस के अनुसार श्री रेणुका जी थाना की प्रभारी पुलिस टीम के साथ गश्त के लिए सोमवार शाम को संगड़ाह चौक के पास मौजूद थी। इसी बीच माता श्री रेणुका जी मंदिर की तरफ से हुटर बजाते हुए 2 गाड़ियां (नम्बर एच.पी.28ए-8771) और उसके पीछे एक अन्य इनोवा गाड़ी (नम्बर एच.पी.07ई-0791) आई। उक्त दोनों गाड़ियों में पुलिस का बोर्ड और हुटर लगे हुए थे।

 

पुलिस के अनुसा ईनोवा में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में स्टार लगाकर बैठा था। इस पर पुलिस ने दोनों गाड़ियों को चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, तो दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार से मौके से संगड़ाह की तरफ बिना रुके भाग गईं। शक होने के आधार पर पुलिस ने तुरंत पीछा गया। साथ ही पुलिस थाना संगड़ाह और पुलिस चौकी हरिपुरधार को भी सूचना दी। इस सूचना पर दोनों गाड़ियों को हरिपुरधार में स्थानीय पुलिस ने डिटेन किया। चैक करने पर बोलैरो में चालक सहित 4 व्यक्ति बैठे पाए गए। चालक ने अपना नाम आमिर हुसैन पुत्र सादिक अली निवासी गांव कुम्भरा डाकघर देवथ तहसील चैपाल जिला शिमला बताया।

 

इसके अलावा इनोवा में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अजय पुत्र सत्य नारायण निवासी गांव अलीपुर खालसा पोस्ट ऑफिस व तहसील घरोंडा जिला करनाल हरियाणा बताया, जिसके पास से एक रिवाॅल्वर नम्बर एफ8459 व 7 जिंदा रौंद, एक गन 315 बोर राइफल नम्बर 92एबी-2506 मैगजीन व 5 जिंदा रौंद मिल। उक्त व्यक्ति ने रिवाॅल्वर व गन 315 बोर का लाइसैंस पेश किया। ये लाइसैंस एरिया वैलिडिटी स्टेट/एनए पाई गई, जो आर्म्स लाइसैंस की शर्तों का उल्लंघन करना पाया गया।

 

पुलिस के अनुसार इसी गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति जो पुलिस की वर्दी पहने हुए था और वर्दी पर एचपीपी बैज, कंधे पर 3-3 स्टार वाली कमीज पहनी हुई थी, ने अपना नाम उदय शर्मा पुत्र हेम चंद निवासी मकान नंबर 708/सी गोविंद नगर बीटीसी नया गांव डाकघर नया गांव जिला एसएएस नगर मोहाली पंजाब बतलाया।

 

साथ ही खुद को पुलिस अधिकारी होना बताया। इस पर पर पुलिस ने जब वर्दीधारी उदय शर्मा से इस क्षेत्र में आने और अपनी पहचान पत्र व तैनाती के बारे में पूछा, तो उसने कभी अपने आप को विजीलैंस अधिकारी, तो कभी सीआईडी का अधिकारी होना बता रहा था। लिहाजा इस क्षेत्र में आने के बारे वह पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

 

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि दोनों आरोपी उदय शर्मा व अजय के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका जी में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

You may also like