Home बड़ी खबरेnews अब इस देश ने Deport किए पंजाबी! अमृतसर Airport पर लैंड हुई Flight

अब इस देश ने Deport किए पंजाबी! अमृतसर Airport पर लैंड हुई Flight

Now this country has deported Punjabis! Flight lands at Amritsar Airport

एक बार फिर विदेश से पंजाबियों समेत कई भारतीयों को डिपोर्ट करके वापस भारत भेजा गया है। डिपोर्ट हुए युवाओं की फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई है। इस बार मलेशिया सरकार ने पंजाबियों समेत कई भारतीयों को डिपोर्ट किया है। अमृतसर पहुंचे युवाओं ने कहा कि मलेशिया में उनके साथ अमानवीय टॉर्चर भी किया गया।

अमृतसर के MP गुरजीत सिंह औजला ने इन युवाओं से एयरपोर्ट पर मुलाकात की। इस दौरान औजला ने कहा कि इन युवाओं ने उन्हें बताया कि वे टूरिस्ट और रोजगार वीजा पर वहां गए थे, लेकिन उन्हें मलेशिया एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। वहां मलेशिया सरकार और एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनके साथ बहुत गलत बर्ताव किया, यहां तक ​​कि अमानवीय टॉर्चर भी किया गया। औजला ने कहा कि ऐसे मामलों में ज्यादातर पंजाबी कम्युनिटी को खास तौर पर टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि हम विदेशी धरती पर किसी भी भारतीय नागरिक के साथ ऐसा बर्ताव कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

MP ने युवाओं से कल उनके ऑफिस आने को कहा और यह भी बताया कि उनकी समस्याएं सुनने के बाद वे जल्द ही यह मामला केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर जी के ध्यान में लाएंगे। साथ ही, इस गंभीर मामले पर मलेशिया में भारतीय दूतावास से तुरंत बात की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी भारतीय का ऐसा अपमान दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि हम देश के युवाओं के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के लिए हमेशा डटे रहेंगे।

You may also like