पंजाबी इंडस्ट्री से दुखदायी खबर सामने आई है। दरअसल, मशहूर पंजाबी गायक मास्टर सलीम (Master Saleem) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार मास्टर सलीम के पिता उस्ताद पूरन शाह कोटी (Puran Shahkoti) का आज निधन हो गया है।
बताया जा रहा है कि, सलीम के पिता पूरन शाह कोटी काफी समय से बीमर चल रहे थे और वह अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान उन्होंने 72 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। इस घटना से जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरी पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।