Home बड़ी खबरेnews पठानकोट में बड़ी घटना, CCTV में कैद हुआ सब

पठानकोट में बड़ी घटना, CCTV में कैद हुआ सब

Major incident in Pathankot, everything captured on CCTV

मिशन रोड पर स्थित श्री रेणुका मंदिर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। चोर मंदिर के पिछले गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और भगवान की मूर्तियों के लकड़ी के दरवाजों पर लगे ताले तोड़कर 7 तोले चांदी के ज्वेलरी और कैश चुरा ले गए। ये घटना सी.सी.टी.वी में कैद हो गई।

 

श्री रेणुका मंदिर के पंडित भगवती प्रसाद शास्त्री ने बताया कि बुधवार रात को मंदिर का मेन गेट और बाकी सभी गेट बंद करके अपने कमरे में सोने चले गए थे। रात में जब उनकी पत्नी की नींद खुली तो उन्हें मंदिर के अंदर किसी के होने का शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पंडित को जगाया और शोर मचाया, इसी दौरान मंदिर में घुसा युवक पीछे से दीवार फांदकर भाग गया।

 

पंडित भगवती प्रसाद शास्त्री ने बताया कि चोर ने भगवान राधा-कृष्ण, गौरी शंकर, मां संतोषी, धर्मराज, मां काली, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और शिवालय की गोलकों के ताले तोड़कर करीब 16 हजार रुपये कैश चुरा लिए। इसके अलावा चोर राधा की मूर्ति से करीब 7 तोले चांदी के गहने भी ले गया।

 

उन्होंने यह भी बताया कि गोलकों को पिछले तीन महीने से नहीं खोला गया था और अगर रात में शक नहीं होता तो चोर सभी गोलकों को पूरी तरह तोड़कर बड़ा नुकसान कर सकता था। चोरी के दौरान गोलकों के ताले तोड़ने से मंदिर की प्रॉपर्टी को भी काफी नुकसान हुआ है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और जांच चल रही है।

You may also like