Home बड़ी खबरेnews गुरदासपुर में गन प्वाइंट पर लूट, स्कूटी वहीं छोड़ भागे लुटेरे!

गुरदासपुर में गन प्वाइंट पर लूट, स्कूटी वहीं छोड़ भागे लुटेरे!

Robbers flee at gunpoint in Gurdaspur, leaving scooter behind.

धारीवाल के नई आबादी इलाके में मूंगफली बेचने वाले एक प्रवासी फड़ी वाले को भी लुटेरों ने नहीं बख्शा। पिस्तौल की नोक पर इस प्रवासी परिवार की पूरे दिन की कमाई लूटकर दो लुटेरे फरार हो गए। लुटेरे स्कूटी पर आए थे और नशे में धुत थे। इतनी हड़बड़ी में थे कि लूट के बाद अपनी स्कूटी भी वहीं छोड़कर भाग निकले। मूंगफली बेचने वाले युवक आकाश ने बताया कि दो युवक स्कूटी पर आए और उनके मुंह बंधे हुए थे। पहले वे मूंगफली, गजक आदि खरीदने का बहाना करने लगे, फिर उनमें से एक ने अचानक पिस्तौल निकाल ली और कहा कि जो भी है, तुरंत बाहर निकाल दो।

 

युवक आकाश ने बताया कि उसे लग रहा था कि दोनों युवक नशे में थे। वह बहुत डर गया और बोरी से पैसे निकालने लगा, लेकिन बोरी में पैसे देखकर लुटेरों ने पूरी बोरी ही छीन ली और भाग निकले। हड़बड़ी इतनी थी कि वे अपनी स्कूटी वहीं फेंककर ही भाग गए।

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और पुलिस से आम लोगों व कारोबारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

 

वहीं, मूंगफली बेचने वाले के पड़ोसी बलचरण सिंह कलसी ने कहा कि आए दिन लूट की वारदातें हो रही हैं और यह तो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक मूंगफली बेचने वाले के साथ गन प्वाइंट पर लूट कर ली गई। पुलिस को जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करना चाहिए।

You may also like