Home बड़ी खबरेnews अबोहर गोलीकांड : इस बदमाश ने ली हत्या की जिम्मेवारी, Action में पुलिस

अबोहर गोलीकांड : इस बदमाश ने ली हत्या की जिम्मेवारी, Action में पुलिस

Abohar firing incident: This criminal took responsibility for the murder, police in action

आज सुबह तहसील परिसर में एक युवक की गोलियां मारकर की गई। हत्या के संबध मे पुलिस के आला अधिकारियों डीआईजी फिरोजपुर रेंज संदीप शर्मा, एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस टीमें लगातार जांच कर रही है। वारदात का मुख्य कारण दोनों पक्षों की आपसी रंजिश सामने आई है, पुलिस ने मृतक गोलू पंडित के पिता अवनीश पंडित के बयानों पर 4 युवकों अबोहर निवासी गगनदीप उर्फ गग्गी, अर्श लाहौरिया, राजांवाली निवासी गोगी बिश्रोई और पंचकोसी निवासी साहिल खरबास के विरुद्ध हत्या करने सहित आर्म एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

वहीं गग्गी लाहोरिया द्वारा इस गोलीकांड की जिम्मेवारी लेते हुए बताया कि वह मुझ पर हावी होते थे, इसलिए उसको मार दिया। डीआईजी ने कहा कि पुलिस टीमें इस वीडियो की जांच कर रही है और जों भी इस घटना में शामिल है, उसे किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा।

You may also like