चल रही शादी के बीच जबरदस्त हंगामा होने की खबर सामने आई है। स्थानीय मैरिज पैलेस में डांस स्टेज पर भांगड़ा हो रहा था, तभी बारातियों के बीच खूनी झड़प हो गई। इसमें 2 लोग घायल हो गए। थाना चीफ पवित्र सिंह ने बताया कि गुरजीत सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज कराया कि वह अपने मामा के बेटे बलवीर सिंह की शादी में शामिल होने पैलेस आया था। जब हम सब शादी में भांगड़ा कर रहे थे, तो हमारे रिश्तेदार मनिंदर सिंह, जगजीत सिंह, मलकीत सिंह, दीदार सिंह और अजमेर सिंह स्टेज पर आए और मेरे दोस्त दलजीत सिंह के सिर पर शराब की कांच की बोतल मार दी और उन्होंने मुझ पर भी हमला करके मुझेगुरजीत सिंह के मुताबिक, जब उसकी बहन और मां उसे बचाने आईं, तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की और गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। बयान देने वाले के मुताबिक, यह लड़ाई पुरानी रंजिश की वजह से हुई। क्योंकि उनमें से मनिंदर सिंह जोकि शिकायतकर्ता की मौसी का बेटा लगता है और उससे नफरत करता था। पुलिस ने इस बारे में अनजान लोगों समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दूसरी पार्टी के अजमेर सिंह ने बताया कि वह अपने भतीजे की शादी में आया था और कुछ अनजान लोग जिन्हें हमने शादी में बुलाया भी नहीं था, वे हमारे विरोधी पार्टी के एक रिश्तेदार के साथ आए थे। ये लोग जान-बूझकर भड़काऊ गाने बजा रहे थे और इसी दौरान उनका झगड़ा हो गया, जिसमें से गुरजीत सिंह ने हम पर हमला कर दिया। देर शाम जब वह समराला अस्पताल से लौट रहा था, तो दूसरी पार्टी ने उसे रास्ते में घेर लिया, उसके साथ मारपीट की और उसकी थार गाड़ी को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया, जो अभी माछीवाड़ा थाने में खड़ी है। अजमेर सिंह ने बताया कि उसका एक रिश्तेदार अस्पताल में इलाज करवा रहा है। थाना चीफ पवित्र सिंह ने कहा कि दूसरी पार्टी के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।