कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को कथित तौर पर कहा था कि जो 500 करोड़ रुपए का ‘सूटकेस’ देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है।
हालांकि बाद में उन्होंने सफाई भी पेश की थी, लेकिन यह उनके काम नहीं आई और उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी हाथ धोना पड़ा। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम हमेशा पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं…लेकिन हमारे पास मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए 500 करोड़ रुपए देने को नहीं हैं।