पाकिस्तान के कराची महानगर में रहने वाली निकिता नागदेव ने अपने पति विक्रम नागदेव पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें निकिता ने कहा है कि उसकी शादी कराची में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 26 जनवरी 2020 को हुई थी और शादी के 1 माह बाद विक्रम नागदेव उसे भारत लेकर आया और उसके उपरांत उसका जीवन पूरी तरह से बदल गया।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि 9 जुलाई 2020 को विक्रम ने निकिता को वीजा तकनीकी समस्या का बहन बनाकर अटारी बॉर्डर ले गया और जबरन पाकिस्तान वापस भेज दिया और इसके बाद उसे न तो वापस बुलाने की कौशिश की है और न ही कोई जिम्मेदारी निभाई है। वीडियो में निकिता ने बताया कि वह विक्रम से बार-बार भारत बुलाने की मांग करती रही, पर उसने हर बार मना कर दिया, अगर मुझे इंसाफ न मिला तो महिलाओं का सिस्टम पर भरोसा उठ जाएगा।
जानकारी के अनुसार निकिता ने आरोप लगाया है कि शादी के तुरंत बाद ही उसके ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया तथा उसे मालूम हुआ कि विक्रम का संबंध उनके ही एक रिश्तेदार से था जब उन्होंने शिकायत की तो उसके ससुर ने इसे सामान्य बात बताते हुए मामला दबा दिया और कॉविड लॉकडाऊन के दौरान विक्रम ने उसे पाकिस्तान लौटने के लिए मजबूर किया और तभी से उसे भारत आने नहीं दे रहा, अपने वीडियो में निकिता ने अब भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद में कहा है कि हर औरत को इंसाफ मिलना चाहिए और मैं न्याय का इंतजार कर रही हूं।