Home बड़ी खबरेnews इंटरव्यू के लिए बद्दी गया 23 वर्षीय युवक हुआ लापता, 30 नवंबर से आ रहा है फोन बंद

इंटरव्यू के लिए बद्दी गया 23 वर्षीय युवक हुआ लापता, 30 नवंबर से आ रहा है फोन बंद

A 23-year-old man who went to Baddi for an interview has gone missing; his phone has been switched off since November 30.

उपमंडल फतेहपुर की उपतहसील राजा का तालाब के अंतर्गत आते क्षेत्र नेरना का 23 वर्षीय युवक करणवीर पुत्र अमरीक सिंह लापता हो गया है। इस विषय में लापता हुए युवक के पिता अमरीक सिंह ने बताया कि उनका बेटा करणवीर 30 नवम्बर को घर से बद्दी में इंटरव्यू देने के लिए निकला था।

 

बद्दी पहुंचने के बाद उसने उसी दिन रात को घर पर फोन किया था परन्तु बद्दी पहुंचने के बाद किए फोन के उपरांत उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। लगातार फोन स्विच ऑफ आने के बाद परिजनों ने उसकी रिपोर्ट पुलिस थाना रैहन में दर्ज करवा दी है। पुलिस थाना प्रभारी रैहन करतार सिंह पखरेटिया का कहना है कि इस विषय में शिकायत आई और युवक की तलाश की जा रही है।

You may also like